नई दिल्ली, नवप्रदेश। कहते हैं रामनवमी को विवाह मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है। जिसके चलते 30 अप्रैल रामनवमी को ढेरों विवाह संपन्न होने जा रहा है। इसके चलते लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। बाजारों में खूब भीड़ दिख रही है। ऐसे में आपके लिए अच्छी खबर आ रही (Gold Price Today) है।
विवाह के लिए सोना नहीं खरीदा तो फिर या क्या खरीदा। और आपके सपनों को आसान बनाने सोने की कीमतों में आज भारी गिरावट आयी है। अब आप बिल्कुल भी देरी मत करिये।
अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं। तो आज कीमतों में बड़ी गिरावट आयी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज गोल्ड का भाव 59,000 रुपये के लेवल पर बंद हुआ (Gold Price Today) है।
MCX पर आज सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। आज गोल्ड का भाव 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 59010 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
इसके अलावा सिल्वर का भाव आज 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 70192 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है। आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही (Gold Price Today) है।
आपको बता दें पिछले हफ्ते गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी। पिछले पूरे हफ्ते में गोल्ड का भाव 1200 रुपये से भी ज्यादा बढ़ा है। वहीं, ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें। सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली। इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं।