नई दिल्ली। Gold and Silver Price: सोने और चांदी की कीमत में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। इसके कई कारण हैं, पहला डॉलर इंडेक्स में उछाल और दूसरा रूस के खिलाफ जी-20 के प्रतिबंध। एक अन्य बिंदु यह है कि चीन के पीएमआई नंबर बहुत खराब दिख रहे हैं, जिससे बेस मेटल की कीमतों में गिरावट आई है, खासकर चांदी की कीमतों में।
देश के वायदा बाजार में पांच मई के बाद से चांदी की कीमत में करीब 7200 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। वहीं सोना करीब तीन हफ्ते में 2100 रुपये सस्ता हो चुका है। देश के घरेलू वायदा बाजार में तीन सप्ताह में चांदी के भाव में 2100 रुपए की गिरावट आ चुकी है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो सोने की कीमत 4 मई को 61,845 रुपये के उच्च स्तर को छू गई थी, जो आज 60,000 रुपये से नीचे गिरकर 59,739 रुपये पर आ गई है। सोना 241 रुपये की गिरावट के साथ 60,000 रुपये पर है।
साथ ही सोना सोमवार को 60241 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमतों में 5 मई के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान चांदी की कीमत में करीब 7,200 रुपये की गिरावट आई है। चांदी ने 5 मई को 78,292 रुपये का स्तर छुआ था।
इसके बाद से चांदी की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है और आज चांदी की कीमत 71,109 रुपये पर आ गई है। यानी इस दौरान चांदी में 7,183 रुपये की गिरावट आई है। चांदी इस समय 660 रुपये की गिरावट के साथ 72073 रुपये पर कारोबार कर रही है।
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, डॉलर इंडेक्स में तेजी की वजह से सोना और चांदी में गिरावट है, लेकिन चांदी के सस्ते होने की सबसे बड़ी वजह चीन का पीएमआई नंबर है। जो अस्थिरता को दर्शाता है। खराब नतीजों से बेस मेटल्स में गिरावट आ रही है, जिसका असर सोने पर पड़ रहा है।