Site icon Navpradesh

gold : ईरान और अमेरिका तनाव कम होने के बाद सोने के दामों में जबरदस्त गिरावट

us iran, Tension, price of gold, Soft stance, navpradesh,

gold

नई दिल्ली/नवप्रदेश। अमेरिका (us)और ईरान (iran) के बीच चल रहे तनाव (Tension) को लेकर विदेशों के साथ स्थानीय बाजारों में सोने (gold) के दाम (price of gold) में भारी उछाल देखा गया है। लेकिन अब सोने के बाम में नरम रूख (Soft stance) देखने को मिल रहा है।

त्योहारी मांग से चमका सोना, फिर हुआ 39 हजारी

आज 10 ग्राम सोने (gold) का भाव 1,160 रुपए टूटकर 41,170 रुपए पर आ गया। वहीं चांदी भी 1,735 रुपए लुढ़क कर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया चांदी 47,825 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

चांदी ने सोने को पछाड़ा, सोना 200 रुपए लुढ़का, चांदी 1300 रुपए ऊपर

ईरान द्वारा बुधवार को अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर किये गये मिसाइल हमलों के बाद प. एशिया में तनाव बढ़ गया था। इस कारण कल दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी रही। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रेस वार्ता के बाद तनाव काफी कम हो गया। ट्रंप ने नरम रुख अख्तियार करते हुये शांति का आह्वान किया।

Exit mobile version