Site icon Navpradesh

संपादकीय: छत्तीसगढ़ को 20 हजार करोड़ की सौगात

Gift of Rs 20 thousand crore to Chhattisgarh

Gift of Rs 20 thousand crore to Chhattisgarh

Gift of Rs 20 thousand crore to Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है।

निश्चित रूप से यह छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी सौगात है। छत्तीसगढ़ ने मजबूत अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए अच्छी सड़कों का होना निहायत जरूरी है। अब छत्तीसगढ़ को सड़कों के निर्माण के लिए इतनी बड़ी राशि मिल जाने के बाद प्रदेश की कई महत्वपूर्ण सड़कों को फोर लेन के रूप में तब्दील करने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा और अनेक फ्लाई ओवर का निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा।

इन निर्माण कार्यों के लिए केन्द्रीय सड़क निधि से 9 सौ करोड़ रुपए की अलग से मंजूरी मिली है जो छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों के विकास के लिए इसी तरह से आर्थिक मदद मुहैया कराएं ताकि ग्राम स्तर पर सड़कों का जाल बिछ जाए और सभी गांव सड़कों के माध्यम से शहरों से जुड़ जाए। ऐसा करने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और ग्रामीणों की पहुंच शहरों तक आसान होगी।

खासतौर पर आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा संभाग में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों कायाकल्प करना अतिआवश्यक है। इसके लिए भी राज्य सरकार को वृहद कार्य योजना बनाकर केन्द्र सरकार से उसकी स्वीकृति लेनी चाहिए।

तभी सही मायनों में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल का चहुंमुखी विकास हो पाएगा और आदिवासी बहुल तथा नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में गांव गांव तक शासकीय सुविधाओं का लाभ समुचित रूप से पहुंच पाएगा।

बहरहाल छत्तीसगढ़ को केन्द्र सरकार ने जो 20 हजार करोड़ की सौगात दी है। उससे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सड़कों की स्थिति निश्चित रूप से बेहतर होगी और प्रदेश प्रगति के पथ पर और तेजी के साथ अग्रसर होगा।

Exit mobile version