Site icon Navpradesh

NPGC की तीसरी इकाई से भी छह माह में शुरू हो जाएगा बिजली का उत्पादन

Generation of electricity from the third unit of NPGC, will start in six months,

NPGC

औरंगाबाद। NPGC: देश की प्रमुख ऊर्जा उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई नवीनगर पावर जनरेटिग कंपनी (एनपीजीसी) एनपीजीसी की सुपर थर्मल पावर परियोजना की तीसरी इकाई से भी अगले छह माह में बिजली का व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा।

एनपीजीसी (NPGC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस इकाई के सिंकोनाइजेशन का काम इस वर्ष 28 मार्च को सफलतापूर्वक संपन्न करा लिया गया। अब इस इकाई का शीघ्र ही परीक्षण किया जाएगा और इसके बाद यह इकाई भी बिजली के व्यवसायिक उत्पादन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगी।

श्री सिंह ने बताया कि परियोजना (NPGC) की तीसरी इकाई को अगले छह माह के भीतर राष्ट्र को समर्पित कर दिये जाने की योजना है। इस इकाई के चालू हो जाने के बाद बिहार को एनपीजीसी परियोजना से 1680 मेगावाट से अधिक बिजली मिलने लगेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इस इकाई के चालू होने के साथ ही इस परियोजना के पहले चरण का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। तीनों इकाइयों के चालू हो जाने के बाद बिहार में ही आवश्यकता के अनुसार न केवल बिजली का उत्पादन होने लगेगा बल्कि अन्य प्रांतों तथा पड़ोसी देशों को भी यहां से बिजली दी जा सकेगी।

Exit mobile version