Site icon Navpradesh

Ganguly Ad Stopped : हार्ट अटैक के बाद अडाणी विल्मर ने गांगूली को दिखाने वाले एड पर लगाई रोक, कहा-तेल…

Ganguly Ad Stopped, fortune ad of ganguly, navpradesh,

ganguly ad stopped

Ganguly Ad Stopped : अडाणी विल्मर ने सोशल मीडिया पर लगातार हो रही आलोचनाओं के चलते यह फैसला किया है

नई दिल्ली। Ganguly Ad Stopped : बीसीसीआई चीफ सौरव गांगूली को दिल का दौरा पडऩे के तीन दिन बाद अडाणी विल्मर कंपनी ने उन्हें दिखाने वाले अपने सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। बता दें कि अडाणी विल्मर खाने के तेल के प्रसिद्ध ब्रांड फॉच्र्यून ( Ganguly Ad Stopped) की निर्माता है। अडाणी विल्मर ने सोशल मीडिया पर लगातार हो रही आलोचनाओं के चलते यह फैसला किया है।

दरअसल गांगूली फॉच्र्यून ( Ganguly Ad Stopped) ब्रांड के राइस ब्रान ऑयल की विज्ञापन कर रहे थे। इस विज्ञापन में फॉच्र्यून ब्रांड के राइस ब्रान तेल को हार्ट के लिए अच्छा होने का दावा किया गया है। एक प्रसिद्ध अंग्रेजी वेबसाइट पर इस संबंध की खबर प्रकाशित हुई है। गांगूली ने पश्चिम बंगाल में फॉच्र्यून ब्रांड के सरसों तेल व सोया बड़ी के लिए भी इंडोर्स किया हुआ है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फॉच्र्यून के दूसरे ब्रांड एंबेसडर हैं।

कहा- फॉच्र्यून का राइस ब्रान तेल है कोई दवाई नहीं…

वहीं दूसरी ओर कंपनी की ओर से अपने कूकिंग ऑयल की विभिन्न रेंज का बचाव करते हुए कहा गया है कि यह एक अस्थायी व्यवस्था है और वह पूर्व क्रिकेट कप्तान के साथ काम करन जारी रखेगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि फॉच्र्यून का राइस ब्रान ऑयल महज खाने का तेल है कोई दवाई नहीं ।

तो इस वजह से डॉ. महंत कोविड पॉजिटिव होना चाहते थे

https://youtu.be/9bWFtSOIi_Q

राजीव न्याय योजना को लेकर सीएम भूपेश का बड़ा बयान

https://youtu.be/eRxkFwxab6A
Exit mobile version