Site icon Navpradesh

लोहे के दाम बढ़ने पर गडकरी की स्टील इंडस्ट्री को दो टूक- अन्य विकल्पों का होगा इस्तेमाल

Gadkari on Steel Price Hike, Gadkari warns steel industry, navpradesh,

Gadkari on Steel Price Hike, Gadkari warns steel industry,

Gadkari on Steel Price Hike : न मजदूरी बढ़ी, न बिजली के दाम फिर भी बढ़ रहे लोहे के दाम

मुंबई। Gadkari on Steel Price Hike : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने लोहे की लगातार  बढ़ती कीमतों को लेकर स्टील इंडस्ट्री को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि स्टील की कीमतें कृत्रिम तरीके से बढ़ाई जा रही है। यदि यही स्थिति रही तो हम निर्माण कार्यों में लोहे की जगह अन्य विकल्पों के इस्तेमाल पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय सड़कों व पुल निर्माण में सिंथेटिक फाइबर व कंपोजिट फाइबर बार के इस्तेमाल की मंजूरी दे दगा।

गडकरी (Gadkari on Steel Price Hike) ने मुंबई में एक औद्योगिक  इकाई के कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि न श्रमिकों की मजदूरी बढ़ी है, न कच्चे माल की कीमत बढ़ी है, यहां तक कि हर स्टील उत्पादक कंपनी की खुद की आयरन ओर माइन है। बिजली के दाम भी नहीं बढ़े हैं। ऐसे में लोहे के दाम बढ़ना अनुचित है। यह एक प्रकार की ब्लैकमार्केटिंग है।     

Exit mobile version