पेट्रोल-डीजल के कीमतों को लेकर राज्यसभा में फिर हंगामा
May 16, 2024

पेट्रोल-डीजल के कीमतों को लेकर राज्यसभा में फिर हंगामा

Uproar in Rajya Sabha, over petrol and diesel prices,

rajysabha

नई दिल्ली। RajyaSabha: राज्य सभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेेस तथा अन्य दलों ने पेट्रोल और डीजल की दिनों- दिन बढ़ती कीमत को लेकर मंगलवार को राज्य सभा में हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

पूर्वाह्न 11 बजे शून्यकाल की कार्यवाही (RajyaSabha) शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। उप सभापति हरिवंश ने कहा कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े, बहुजन समाज पार्टी के सतीश चन्द्र मिश्र, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और द्रमुक के तिरुची शिवा ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर नियम 267 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने कहा कि सभापति एम वेंकैया नायडू (RajyaSabha) ने कल ही नियम 267 को लेकर अपनी व्यवस्था दी थी। सभापति की अनुमति के बिना नियम 267 पर चर्चा नहीं हो सकती। इस दौरान विपक्षी दलों के सदस्य सदन के बीच में आ गये और नारेबाजी करने लगे। करीब 20 मिनट की कार्यवाही के बाद सदन की बैठक 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *