Indian Army Job : 25 जुलाई को होगी लिखित परीक्षा
रायपुर/नवप्रदेश। भारतीय थल सेना (Indian Army Job) के द्वारा लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र अथवा लिखित परीक्षा की पात्रता का प्रमाण-पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। पात्र आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर के माध्यम से 15 दिवस का निशुल्क ऑनलाईन/ऑफलाईन कोचिंग प्राप्त कर सकते है। इसके लिए 10 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में (Indian Army Job) अधिक जानकारी के आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकतें है।
उल्लेखनीय है कि विगत् 3 मार्च से 12 मार्च तक दुर्ग जिले में सेना भर्ती रैली (Indian Army Job) का आयोजन किया गया था। जिसमे सफलता प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा भी किया जा रहा है। पात्र आवेदकों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को कलिंगा युनिवर्सिटी, नवा रायपुर में होगी।