Site icon Navpradesh

दुर्घटना में बाल-बाल बचे छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर

Chandrakar Accident

Chandrakar Accident


Chandrakar Accident:टोयोटा फोर्चुनर को हाइवा ने मारी ठोकर

धमतरी/नवप्रदेश। Chandrakar Accident:छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर की गाडी टोयोटा फोर्चुनर को हाइवा ने जबरदस्त ठोकर मारी, जिससे विधायक की गाडी क्षतिग्रस्त हो गई।

दरअसल, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर (Chandrakar Accident) रायपुर से धमतरी के भखारा जा रहे थे। जहां उन्हें राष्ट्रीय बागबानी बोर्ड के वृक्षारोपण कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना था। इसी बीच भखारा के करीब ही चंद्राकर की गाड़ी टोयोटा फोर्चुनर CG04MJ6611 को पीछे से आ रही हाइवा CG07CA9642 ने जबरदस्त ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में विधायक की गाडी का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिस वक्त दुर्घटना हुई उस वक्त टोयोटा फोर्चुनर में विधायक के साथ और चार लोग सवार थे। सभी को हलकी चोट लगी। इस दुर्घटना में विधायक और उनके साथी बाल-बाल बच गए।

दुर्घटना स्थानीय लोगों ने हाइवा चालक को पकड़कर दो-चार हाथ भी किया। पुलिस ने तत्काल हाइवा चालक को गिरफ्तार क्र लिया है। बताया जा रहा है कि हाइवा चालक शराब के नशे में धुत था।

अजय चंद्राकर (Chandrakar Accident) टोयोटा फोर्चुनर में सामने वाली सीट पर बैठे थे। अचानक ठोकर से चंद्राकर के सीने में थोड़ी चोट आई है। उन्हे सीने में हल्का दर्द महसूस हो रहा है। हालाकिं अजय चंद्राकर कार्यक्रम में शामिल न होकर दूसरे वाहन से वापस रायपुर लौट आये हैं। रायपुर में आकर चन्द्राकर सीधे डॉक्टर के पास गए। जहां डॉक्टर ने विधायक के सीने में दर्द को मामूली बताकर आराम करने की सलाह दी है।

Exit mobile version