नई दिल्ली। Foreign portfolio investors: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बावजूद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू अर्थव्यवस्था में भरोसा जताते हुए पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में 2,74,034 करोड़ रूपए का भारी-भरकम निवेश किया है।
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी देते हुए कहा कि यह आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था (Foreign portfolio investors) के मूल सिद्धांतों में विदेशी निवेशकों के दृढ़ विश्वास को दर्शाता है।
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में केवल दो महीनों के दौरान एफपीआई ने शेयर बाजार से पैसे निकाले जबकि शेष सभी महीनों के दौरान निवेशकों ने भारी निवेश किया।
विदेशी निवेशकों (Foreign portfolio investors) ने पिछले वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते 6884 करोड़ रुपय का निवेश निकाला जबकि मई माह में शेयर बाजारों में इससे दोगुने से भी अधिक 14569 करोड़ रुपय का निवेश हुआ।
निवेशकों ने जून में 21832 करोड़, जुलाई में 7563 करोड़, अगस्त में 47080 करोड़ रूपए का निवेश (Foreign portfolio investors) किया लेकिन सितंबर में 7783 करोड़ रूपए निकाले। इसके अलावा अक्टूबर में 19541 करोड़, नवंबर में 60358, दिसंबर में 62,016, जनवरी में 19473 करोड़, फरवरी में 25787 करोड़ और मार्च में 10952 करोड़ रूपए का निवेश किया।