Flood of faith surging in Prayagrajm: चल रहे महाकुंभ के दौरान आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है, वह अकल्पनीय और अद्भुत है। सारी दुनिया महाकुंभ को देखकर आश्चर्यचकित है। प्रतिदिन वहां करोड़ों की संख्या में लोग त्रिवेणी संगम के एक सीमित दायरे में स्नान करने का पुण्य लाभ ले रहे हैं। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखना कोई मामूली बात नहीं है।
महाकुंभ में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु वहां की व्यवस्था को लेकर न सिर्फ संतोष व्यक्त कर रहे हैं बल्कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूरि भूरि प्रशंसा भी कर रहे हैं। माघी पूर्णिमा के दिन भी लगभग दो करोड़ लोगों ने महाकुंभ में पुण्य स्नान किया। इस दिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक बढऩे की संभावना को मद्देनजर रखकर महाकुंभ स्थल मेें सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलसुबह 4 बजे से अपने निवास में बैठकर पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे।
प्रयागराज को पहले ही नो पार्किंग स्थल घोषित कर दिया गया था जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को कुछ किलो मीटर पैदल चलना पड़ा लेकिन इसके बाद भी उनके चेहरों पर शिंकन नहीं आई। तभी श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा दिये जाने वाले दिशा निर्देर्शो का पालन किया। नतीजतन कहीं भी अव्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं हुइ।
इसके पूर्व प्रयागराज जाने वाली सभी सड़कों पर लाखों की संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण बहुत बड़े जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को कई घंटों तक जाम में फंसना पड़ा था लेकिन इसे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाकर जाम की स्थिति को ठीक कराया। इसके बाद अब वहां यातायात व्यवस्था ठीक हो गई है।
महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान करके एक नया कीर्तिमान रच दिया है। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है।
महाकुंभ में सनातनियों की बढ़ती भीड़ कुछ नेताओं के लिए असहनीय हो गई है जो लगातार महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और महाकुंभ की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव जिन्होंने खुद बड़े तामझाम के साथ वीआईपी सुविधा लेकर त्रिवेणी में डुबकी लगाई थी वे लगातार योगी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार सिर्फ वीआईपी लोगों की सुविधाओं पर ध्यान दे रही है।
जिसकी वजह से लाखों श्रद्धालुओं को महाकुंभ स्थल में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अखिलेश यादव ने संसद में भी यह मामला उठाया उनके इन आरापों पर पलटवार करते हुए योगी आदित्यनाथ को कहना पड़ा है कि महाकुंभ स्थल में वीआईपी के आने से अन्य श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो रही है।
सभी की सुविधाओं का और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इससे किसी को भी कोई शिकायत नहीं हो रही है। सिर्फ उन लोगों को दिक्कत हो रही है जो जिंदगी भर वीआईपी सुविधाओं में रहते आये हैं। कुल मिलाकर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की सफलता सनातन विरोधियों को पच नहीं रही है और वे भ्रामक बयानबाजी कर महाकुंभ की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। इसके बावजूद देश के कोने-कोने से लोग वहां पहुंच रहे हैं और इन सनातन विरोधियों की साजिश को नाकाम कर रहे हैं।