Site icon Navpradesh

flipkart wholesale b2b: डिजिटल बी2बी ईकोसिस्टम में क्षेत्रीय ब्रांडों की सफलता का सफर जारी…

flipkart wholesale b2b, Regional brands continue their journey of success in the digital b2b ecosystem,

flipkart wholesale

● फ्लिपकार्ट होलसेल के साथ जुड़ कर 5 से 10 गुना इज़ाफ़ा 

बैंगलुरु । flipkart wholesale b2b: भारत में विकसित फ्लिपकार्ट ग्रुप के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल कई क्षेत्रीय ब्रांडों को उपभोक्ता आधार बढ़ाने में निरंतर सहायता दे रहा है जिससे वे बाजार में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी हासिल कर सकें। अब तक यह प्लैटफॉर्म 12 लाख से अधिक किराना एवं एमएसएमई सदस्यों को अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद दे चुका है। 

इस हेतु फ्लिपकार्ट होलसेल ने सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियों का समाधान किया और उन्हें उपयोगी उत्पादों के कई विकल्प उपलब्ध कराए। आज, फ्लिपकार्ट होलसेल डिजिटल कॉमर्स का उपयोग करते हुए टियर-2 और टियर-3 शहरों में 555 क्षेत्रीय ब्रांडों के साथ काम कर रहा है।

फ्लिपकार्ट होलसेल (flipkart wholesale b2b) के साथ अनेक क्षेत्रीय ब्रांडों जैसे वेर्का, कान्हा, गोल्डी आदि ने बीते 6 महीनों में अपनी बिक्री को 5 से 10 गुना बढ़ाया है; क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय मार्केटप्लेस पर जगह मिली और वे क्षेत्रीय एवं भौतिक सीमाओं से परे अपना विस्तार कर पाए।

फ्लिपकार्ट होलसेल के देशभर भर में फैले व्यापक उपभोक्ता नेटवर्क का फायदा उठाते हुए यह प्लैटफॉर्म किराना और एमएसएमई सदस्यों की मदद कर रहा है ताकि वे विभिन्न बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए ग्राहकों तक अपनी पहुंच में इज़ाफ़ा कर सकें। 

टेक्नोलॉजी एवं सप्लाई चेन की गहन विशेषज्ञता

फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हैड आदर्श मेनन ने कहा, ’’फ्लिपकार्ट होलसेल में हमारा ध्यान इस बात पर है कि हम अपने किराना और एमएसएमई सदस्यों को खरीद व बिक्री का निर्बाध अनुभव मुहैया कराएं और इसके लिए हम स्वदेश निर्मित अपनी टेक्नोलॉजी एवं सप्लाई चेन की गहन विशेषज्ञता का उपयोग करते हैं।

अब तक हमने विभिन्न श्रेणियों में कई छोटे कारोबारों से हाथ मिलाया है और उन्हें बड़े ब्रांडों जैसी ही अहमियत दी है तथा उन्हें ज्यादा पहुंच उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय व्यवधानों को तोड़ने में मदद की है। जैसे-जैसे हम अन्य बाजारों में विस्तार करते चलेंगे हम किराना एवं एमएसएमई को डिजिटल बदलाव में सक्षम बनाते रहेंगे ताकि वे तेज़ी से बढ़ सकें, अपने ग्राहकों को बनाए रखें और अपना मुनाफा बढ़ाते रहें।’’

Exit mobile version