रायपुर/नवप्रदेश। PHQ Transfer : प्रदेश में DGP के बदलते साथ ही विभाग में वरिष्ठ अफसरों के तबादले के कयास थे, जिस पर मंगलवार को अमलीजामा पहनाया गया है। DGP अशोक जुनेजा ने अपनी टीम में पहला बदलाव किया है। जिसमे पांच IPS अधिकारियों को नया प्रभार दिया गया है।
गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव (PHQ Transfer) ने मंगलवार देर शाम तबादला आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार आईपीएस आरके विज को पीएःक्यु से बाहर करते हुए लोक अभियोजन रायपुर एवं संचालक न्यायिक विज्ञान प्रयोग शाला का प्रभार दिया गया है।
आईपीएस (PHQ Transfer) प्रदीप गुप्ता, संजीव शुक्ला और विनीत खन्ना की एंट्री पीएचक्यू में हुई है। सूची के अनुसार को प्रदीप गुप्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, वित्त, योजना एवं प्रबंध एवं तकनीकी सेवाएं, ट्रैफिक रेलवे व पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।
संजीव शुक्ला को उप पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी की जिम्मेदारी दी गई है। आरएन दाश को उप पुलिस महानिरीक्षक विशेष आसूचना, एंटी नक्शल आपरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विनीत खन्ना को उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नियुक्त किया गया है।