कराची, नवप्रदेश। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक एक्सप्रेस यात्री ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग जाने से तीन बच्चों एवं एक महिला समेत कम से कम 7 लोगों की मौत हो गयी।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी (Fire In The Train) दी उन्होंने बताया कि बीती रात कराची से लाहौर जा रही कराची एक्सप्रेस के बिजनेस क्लास डिब्बे में आग लगी।
रेलवे के प्रवक्ता मकसूद कुंडी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डिब्बे में आग कैसे लगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद उस डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया।
कुंडी ने कहा कि इस घटना में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो (Fire In The Train) गई। इस घटना में एक महिला की भी जान चली गयी। रेल मंत्रालय ने इसकी उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है।
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन को नजदीकी स्टेशन पर रोक दिया गया और अग्निशमन शमन विभाग को आपात कार्रवाई के लिए सूचित किया (Fire In The Train) गया।
उन्होंने बताया कि देर रात एक बजकर करीब 50 मिनट पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।