Site icon Navpradesh

Fall In Gold Prices : सोना खरीदना है तो खरीद लीजिए जल्द, कीमतों में आयी भारी गिरावट

नई दिल्ली, नवप्रदेश। देश में शादी ब्याह का सीजन चल रहा है। सराफा, इलेक्ट्रानिक व कपड़े के बाजारों में भारी भीड़ बनी हुई है। सोना खरीदने का यह सही मौका है।

सोने में पिछले कुछ दिनों से भारी उठा-पटक की स्थिति बनी हुई (Fall In Gold Prices) है। इसलिए इस बीच अगर आपने सोना नहीं खरीदा है तो फिर आपको पछताना पड़ सकता है। अगर आप अभी सोना खरीदते हैं। समझदारी भरा काम हो सकता है।

अभी आपने सोना नहीं खरीदा तो फिर पछताना पड़ सकता है। क्योंकि ये मौके बार-बार नहीं आते हैं। सोना अब अपने उच्चतम स्तर से करीब 1,400 रुपये सस्ते बिक रहा (Fall In Gold Prices) है। अगर आपने हाथ से यह मौका जाने दिया तो पछतावा करना पड़ सकता है, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं मिलते हैं।

भारतीय मार्केट में एक बार फिर सोने के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में सोने की की कीमत 440 रुपये बढ़ गई (Fall In Gold Prices) है। इसके साथ ही 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 58,340 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का रेट 53,440 रुपये दर्ज किया गया था।

Exit mobile version