Navpradesh

Eye Camp in Balco : बालको महिला मंडल द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन

Eye Camp in Balco: Eye camp organized by Balco Mahila Mandal

Eye Camp in Balco

बालकोनगर/नवप्रदेश। Eye Camp in Balco : बालको महिला मंडल द्वारा बालकोनगर के सेक्टर-1 स्थित प्रगति भवन में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर चंदा सेठिया एवं डॉक्टर तारी क ने अपनी सेवाएं दीं। बालकोनगर एवं आसपास के 100 से अधिक नागरिकों ने  शिविर में परीक्षण कराया। इस अवसर पर बालको महिला मंडल की सचिव श्रीमती सिमरन कौर एवं मंडल की अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों  ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उत्कृष्ट आयोजन के लिए बालको महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रंजना पति (Eye Camp in Balco) ने टीम की हौसला अफजाई की।

Exit mobile version