Site icon Navpradesh

Electrocution Death : ‘हर घर तिरंगा’ को ध्यान में रखकर युवक लगा रहा था छत्त पर तिरंगा, तभी लगा करंट, मौत

Electrocution Death,

खरगोन, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के खरगोन में युवक ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत घर की छत्त पर तिरंगा लगाने चढ़ा (Electrocution Death) था। तभी तभी युवक को करंट लग गया और युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ लगाने का अभियान जोर शोर से चल रहा है। इसी के तहत खरगोन जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बड़वाह में नर्मदा रोड स्थित किराने की दुकान पर काम करने वाला युवक करंट की चपेट में आ गया। 

इससे उसके शरीर से धुआं निकलने लगा। युवक की मौके पर मौत (Electrocution Death) हो गई। बताया जा रहा है कि झंडे में लगा लोहे का पाइप बिजली के तारों की चपेट में आ गया था। इससे युवक को करंट (Electrocution Death) लग गया।

बावड़ीखेड़ा निवासी मृतक मोहन बाबू पटेल नर्मदा रोड पर अशोक खंडेलवाल की किराने की दुकान पर काम करता था। युवक दुकान के दूसरी मंजिल की छत पर झंडा लगाने के लिए ऊपर चढ़ा था। दुकान की छत के पास से गुजर रहे तारों से लोहे का पाइप टकरा गया। इससे युवक की करंट लगने से मौत हो गई।

Exit mobile version