Site icon Navpradesh

Effect of inflation : 13 स्टेशनों पर आज से 10 वाला प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये में…

Effect of inflation: Platform ticket of 10 at 13 stations from today at Rs 30...

Effect of inflation

लखनऊ/नवप्रदेश। Effect of inflation : त्योहार पर यात्रियों की भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने चारबाग स्टेशन सहित 13 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का रेट दस रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये प्रतिव्यक्ति कर दिया गया है।

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि रविवार से नई दर लागू कर दी जाएगी, जो पांच नवम्बर तक लागू रहेगा। प्लेटफॉर्म टिकट का नया रेट चारबाग रेलवे स्टेशन के अलावा वाराणसी जंक्शन, अयोध्या जंक्शन कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव में भी लागू किया गया है। 

मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे प्लेटफॉर्मों पर अनावश्यक भीड़ को आने से रोका जा सकेगा। प्लेटफार्म टिकट का मूल्य दस रुपये से लेकर 30 रुपये प्रतिव्यक्ति किया गया है। नवरात्रि और आगामी त्योहारों में होने वाली भीड़भाड़ को रोकने के लिए यह कदम (Effect of inflation) उठाया गया है।

Exit mobile version