नई दिल्ली, नवप्रदेश : कोरोना के बाद से देश की इकॉनमी जबरजस्त तरीके से गिर (Economy Fell Down) गई है. छोटी कंपनियों ने ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भी अपने कई एम्प्लाइज को नोकरियों से निकल दिया है.
लगातार दुनिया भर की इकॉनमी गिरती (Economy Fell Down) जा रही है. वही भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कपोनियों ने अपने एम्प्लोयी को नौकरियों से निकल दिया है. इस बीच एक के बाद एक कई कंपनियां लोगों को नौकरी से निकाल रही है.
तो क्या इसे आर्थिक मंदी (Economy Fell Down) की आहट माना जाए. ताजा मामला पुरानी कारें बेचने वाली एक ई-कॉमर्स कंपनी का है.
Cars24 नाम की ई-कॉमर्स कंपनी ने 600 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया है. हालांकि इस बारे में कंपनी का कहना है कि ये उसके कारोबार करने की सामान्य प्रक्रिया है.
वह हर साल प्रदर्शन के आधार पर एम्प्लॉइज की छंटनी करती है, ये भी उसी का हिस्सा है. इसका कंपनी की लागत घटाने से कोई लेना-देना नहीं है. Cars24 के एम्प्लॉइज की संख्या करीब 9,000 है और अब इसमें से 6.6% लोगों की नौकरी चली गई है.
बता दे कि इससे पहले इस बीच एजुकेशन टेक कंपनी Vedantu भी दो बार में सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है. मई महीने में ही कंपनी ने पहले 200 लोगों और फिर बुधवार को 424 लोगों की छंटनी कर दी.
कंपनी के कुल एम्प्लॉइज की संख्या 5,900 के करीब है. पहली बार छंटनी को लेकर कंपनी ने कहा था कि उसने 120 कॉन्ट्रैक्टर्स और 80 फुल टाइम एम्प्लॉइज के कामकाज का आकलन करने के बाद ये फैसला किया