-जीडीपी ग्रोथ के अनुमान के साथ एक बड़ी चुनौती का भी जिक्र
नई दिल्ली। Budget 2024-25: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 23 जुलाई को बजट 2024-25 पेश करेगी। इससे पहले सरकार ने देश की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट संसद के सामने रखी। लोकसभा में पेश किए गए इस आर्थिक सर्वे में सरकार का फोकस प्राइवेट सेक्टर और पीपीपी पर रहा। आर्थिक सर्वेक्षण में यह भी बताया गया है कि वित्त वर्ष 2025 में देश की जीडीपी ग्रोथ 6.5 से 7 फीसदी के आसपास रहेगी।
एक बड़ी चुनौती का भी जिक्र
इस आर्थिक सर्वे में सरकार ने देश की जीडीपी (GDP) ग्रोथ के अनुमान के साथ ही एक बड़ी चुनौती का भी जिक्र किया है। वैश्विक चुनौतियों के कारण निर्यात के मोर्चे पर देश को कुछ झटका लग सकता है, हालांकि सरकार इस संबंध में पूरी तरह सतर्क है। वैश्विक व्यापार को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, वैश्विक अनिश्चितता का असर पूंजी प्रवाह पर देखा जा सकता है।
रोजगार को लेकर भी साफ हुई तस्वीर
इस आर्थिक सर्वेक्षण में रोजगार के आंकड़े (Budget 2024-25) भी पेश किये गये हैं जो देश की आर्थिक सेहत की पूरी तस्वीर पेश करते हैं। कोरोना महामारी के बाद जनसंख्या में वृद्धि के साथ-साथ देश में वार्षिक बेरोजगारी दर में भी कमी देखी जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 15+ आयु वर्ग के लिए शहरी बेरोजगारी दर मार्च 2024 में 6.8 प्रतिशत से गिरकर 6.7 प्रतिशत हो गई है।
इसके अलावा, भारत में कुल कार्यबल का लगभग 57 प्रतिशत स्व-रोजग़ार है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि युवा बेरोजगारी दर 2017-18 में 17.8 प्रतिशत से बढ़कर 2022-23 में 10 प्रतिशत हो गई है।