Site icon Navpradesh

Earthquake : भूकंप से बचने 7वीं मंजिल से नीचे दौड़े सांसद दीपक बैज और गनमैन

Earthquake: MP Deepak Baij and gunman ran down from the 7th floor to escape the earthquake

Earthquake

रायपुर/नवप्रदेश। Earthquake : बस्तर सांसद दीपक बैज का सातवें फ्लोर से नीचे दौड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे अपने गनमैन के साथ सीढ़ियों से नीचे उतरते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल दिल्ली-NCR में रात करीब 10 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान दीपक बैज अपने फ्लैट से दौड़ते हुए नीचे उतर रहे थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही।

संसद सत्र में शामिल होने के लिए 12 मार्च से दीपक बैज दिल्ली में हैं। मंगलवार रात को जब वे गोमती अपार्टमेंट के सरकारी फ्लैट में बस्तर के कुछ कार्यकर्ता और गनमैन के साथ मौजूद थे, उसी वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप के झटके (Earthquake) के दौरान दीपक बैज ने कमरे में रखे एक गमले का वीडियो भी बनाया है, जिसमें गमला साफतौर पर हिलता नजर आया। जब भूकंप के तेज झटके उन्हें महसूस हुए, तब उन्होंने अपार्टमेंट में रहना सुरक्षित नहीं समझा और गनमैन व कार्यकर्ताओं के साथ 7वीं मंजिल से नीचे दौड़ते हुए नीचे उतरे।

Exit mobile version