Dream11 Investment App : ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 (Dream11) की मूल कंपनी Dream Sports ने अब निवेश कारोबार में उतरने की तैयारी कर ली है। कंपनी Dream Money (ड्रीम मनी ऐप) नाम से नया प्लेटफॉर्म टेस्ट कर रही है, जिसके जरिए आम लोग सोना, फिक्स डिपॉजिट और SIP में निवेश कर पाएंगे।
10 रुपये से शुरू होगा निवेश
निवेशक सिर्फ ₹10 से सोना खरीद सकेंगे।
दैनिक या मासिक आधार पर SIP करने का विकल्प मिलेगा।
1000 से ऊपर का फिक्स डिपॉजिट भी कराया जा सकेगा।
सूत्रों का कहना है कि इस नए प्लेटफॉर्म का आधिकारिक नाम Dream Suite Platform Pvt. Ltd. रखा गया है।
कानून का असर – गेमिंग से निवेश की ओर
सरकार ने हाल ही में Online Gaming Ban Bill, 2025 पास किया है, जिसके तहत सभी रियल-मनी ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगा दी गई है।
इसी वजह से Dream11 को अपना मुख्य गेमिंग कारोबार बंद करना पड़ा। हालांकि, कंपनी के अन्य प्लेटफॉर्म Dream Set Go और FanCode अभी भी एक्टिव हैं।
ई-स्पोर्ट्स में नए अवसर
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल 45 करोड़ गेमर्स लगभग ₹20,000 करोड़ रियल-मनी गेम्स पर गंवा रहे थे।
बैन के बाद सरकार अब ई-स्पोर्ट्स और एजुकेशनल गेमिंग को बढ़ावा दे रही है।
ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री पहले ही 1.5 लाख नौकरियां दे चुकी है और उम्मीद है कि 2030 तक ये संख्या दोगुनी हो जाएगी।
खास बात यह है कि लगभग 40% गेमर्स टियर-2 और टियर-3 शहरों से आते हैं।