रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत अपने लंदन प्रवास के दौरान आज 10 किंग हेनरी रोड स्थित डॉ. बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के स्मारक पहुंचे।
उन्होंने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सांसद कोरबा ज्योत्स्ना महंत एवं विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।
डॉ. महंत एवं श्रीमती महंत, डॉ. अम्बेडकर के स्मारक में लगभग एक घंटे तक रहे और उनके स्मारक में उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहुलओं से जुड़ी सामग्री का गहराई से अवलोकन किया तथा डॉ. अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से बहुत प्रभावित हुए।