रायपुर (नवप्रदेश)। Real Estate Cg : अवैध प्लाटिंग और पीएम आवास योजना में मचे सियासी घमासान के बीच रियल एस्टेट से जुड़ी खबरें स्वाभाविक रूप से अहम हो जाती हैं। अहम बात यह है कि जहां एक तरफ अवैध प्लाटिंग व केन्द्र और राज्य सरकार के बीच मतभेद को लेकर सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच भले ही तलवारें खिंच रही हैं। विधानसभा में हंगामा हो रहा है। आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बड़े-बड़े बिल्डरों पर दोनों ही सियासी दल एक साथ कहे जा सकते हैं। ऐसा अकारण नहीं है।
आज ही भारतीय जनता पार्टी ने आरोप पत्र जारी किया जिसमें अवैध प्लाटिंग को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए। वहीं कांग्रेस रियल एस्टेट ( Real Estate Cg ) कारोबार के दिग्गजों (जिनमें से कईंयों पर रेरा ने कार्रवाई की है) के साथ नजर आते हैं। वह भी तब जबकि सरकार के ही रायपुर डेव्लपमेन्ट आथारिटी और हाउसिंग बोर्ड के बड़ी संख्या में बने घर-आशियानें, बंगले धूंल खा रहे हैं।
सरकार इन्हें कम रेट पर बेचने की भी कोशिशों में है। इसके विपरीत रियल एस्टेट सेक्टर की नामी-गिरामी कंपनियां ऊंचे रेट पर बरकरार रखने का हरसंभव प्रयास कर रही हैं। (Real Estate Cg) आरडीए व हाउसिंग बोर्ड की हालात के आगे वह अपने इस मकसद में काफी हद तक सफल भी हो रही हैं।
फिलहाल हम आपको कुछ बड़े नामों से अवगत करा रहे हैं जो प्रशासन को किसी न किसी रूप में प्रभावित कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। इसके बाद इनके प्रोजेक्ट ( Real Estate Cg ) को लेकर भी विस्तार से जानकारी देने का हम प्रयास करेंगे। इनके कर्ता-धर्ता के संबंध में भी आपको अवगत कराएंगे।