Site icon Navpradesh

दिवाली होते ही फीकी पड़ने लगी सोने-चांदी की चमक

Gold and silver price,

दिल्ली सराफा बाजार में सोना 175 रुपये, चांदी 200 रुपये टूूटी

नई दिल्ली/नवप्रदेश। दिवाली (diwali) खत्म होते ही सोने्-चांदी (gold- silver) की चमक फीकी पड़ गई है। ऊंचे भाव पर ग्राहकी कमजोर रहने से दिल्ली सराफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं के दामों (rate) में गिरावट (drop) दर्ज की गई।

सोना 175 और चांदी हाजिर 200 रुपए लुढ़क गई। कारोबारियों के अनुसार त्योहारी मांग निकल चुकी है और सहलगी ग्राहकी ने अभी जोर नहीं पकड़ा है।

शुक्रवार को बढ़ गए थे दाम

गत दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में तेजी और डॉलर के मजबूत होने से घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं ने जोरदार छलांग लगाई थी, किंतु आज तेजी बरकरार नहीं रह पाई ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को सोना 1514 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत रहा था जबकि चांदी में 18 डालर प्रति ट्राय औंस पर नरमी का रुख था। जबकि शनिवार को सोना स्टैंडर्ड 175 टूटकर (drop) 40 हजार रुपए से नीचे उतरा और 39700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

कारोबार के दौरान विदेशों के नरम भाव के समाचार और औद्योगिक मांग कमजोर रहने से चांदी में भी 47900 रुपए पर 200 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।

Exit mobile version