नई दिल्ली, नवप्रदेश। दिल्ली में सास-बहू की हत्या का मामला सामने आया है। बदमाशों ने घर में घुसकर सास-बहू की हत्या कर दी और घर में रखे सारे जेवर और कैश (Dilli News) भी गायब है।
घर के बच्चे दिल्ली से बाहर गए हुए थे। मंगलवार तड़के जब बच्चे घर वापस पहुंचे तो बार-बार बुलाने पर भी किसी ने दरवाजा (Dilli News) नहीं खोला।
बच्चों ने जब दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो घर मे मां और दादी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। घर से ज्वैलरी और कैश भी गायब है।
पुलिस को शक बदमाशों ने घर मे फ्रेंडली एंट्री की. इसके बाद चाकुओं से गोदकर सास और बहू की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि कातिलों का सुराग (Dilli News) मिल सके।
पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं का शव उनके बेडरूम में मिला है। एक का शव ग्राउंड फ्लोर के बेडरूम में मिला तो दूसरा शव पहले फ्लोर के बेडरूम में मिला।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि घर में जबरन घुसने का कोई सुराग नहीं मिला है।