Site icon Navpradesh

Digital Rupee : इन 4 बैंकों में पहले दिन ‘करेंसी’ में करोड़ों का लेनदेन…देखें

Digital Rupee: Transaction worth crores in 'currency' on the first day in these 4 banks...see

Digital Rupee

बिजनेस/नवप्रदेश। Digital Rupee : देश में एक दिसंबर से रिटेल डिजिटल रुपये के पायलट सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पहले ही दिन 1.71 करोड़ रुपये जारी किए। इन डिजिटल रुपये की मांग पायलट प्रोजेक्ट में शामिल चार बैंकों ने चुनिंदा शहरों के लिए की थी।

इससे संबंधित एक अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में बैंकों की तरफ बढ़ती जरूरतों के हिसाब रिजर्व बैंक और डिजिटल रुपये जारी करेगा। पहले चरण में डिजिटल रुपये को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुर और भुवनेश्वर में लांच किया गया। इन शहरों में चार बैंकों के माध्यम से डिजिटल करेंसी उपलब्ध कराई जा रही है।

इन बैंकों को किया गया है शामिल

पहले चरण की शुरुआत देश भर के चार शहरों (Digital Rupee) में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के माध्यम से हुई है। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को इस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। पायलट दूसरे चरण में अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला तक डिजिटल रुपये के विस्तार की योजना है।

Exit mobile version