Site icon Navpradesh

Dheerendra Shastri Murder Threat : बागेश्वर सरकार को जान से मारने की धमकी, चचेरे भाई को आया फोन, कहा- कर लो 13 वीं की तैयारी

छतरपुर, नवप्रदेश। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरन्द्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों का केन्द्र बने हुए हैं। चमत्कारी शक्तियों और बेबाक बयान को लेकर वो चर्चा में हैं। इन सबके बीच अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

धमकी भरा फोन उनके उनके चचेरे भाई लोकेश गर्ग के पास आया (Dheerendra Shastri Murder Threat) था। लोकेश गर्ग ने मध्य प्रदेश के छतरपुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

लोकेश गर्ग ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पाए एक अज्ञात शख्स का फोन आया था। जिसने उससे कहा कि अपने परिवार के लोगों की 13 वीं की तैयारी कर लो।

इसके साथ ही धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पूरे मामले में छतरपुर के बमीठा पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत FIR दर्ज कर ली (Dheerendra Shastri Murder Threat) है।

आपको बता दें धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उस वक्त सुर्खियों में आए जब वो राम कथा के लिए नागपुर गए थे। उस दौरान अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव द्वारा आरोप लगाया गया कि उन्होंने शास्त्री को चुनौती दी थी।

जिससे डरकर वो दिन पहले ही कार्यक्रम छोड़कर बीच में भाग गए। श्याम मानव ने पुलिस में शास्त्री के खिलाफ पाखंड और अंध श्रद्धा फैलाने की शिकायत भी की (Dheerendra Shastri Murder Threat) है।

वहीं इस मामले में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में उन्होंने बताया था कि उन्होंने नागपुर कार्यक्रम से पहले ही अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर जानकारी दी थी कि वे सभी कार्यक्रम दो दिन पहले ही समाप्त करेंगे।

उन्होंने श्याम मानव की चुनौती को स्वीकार किया था और कहा था कि वे रायपुर आ जाएं और उनके आने-जाने का खर्चा भी वे देंगे। हालांकि श्याम मानव यहां नहीं पहुंचे।

Exit mobile version