Site icon Navpradesh

Dharmendra Passes Away 2025 : ही-मैन नहीं रहे… धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, हिंदी सिनेमा के सुनहरे युग का हुआ अंत

Dharmendra Passes Away 2025

Dharmendra Passes Away 2025

बॉलीवुड के महानायक और हिंदी सिनेमा के “ही-मैन” धर्मेंद्र (Dharmendra Passes Away 2025) अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital, Mumbai) में 89 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर (Ventilator Support) पर शिफ्ट किया गया था। लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

हिंदी सिनेमा के एक युग का हुआ अंत

धर्मेंद्र के निधन के साथ ही हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग का भी अंत हो गया है। उनके जाने से बॉलीवुड ने न सिर्फ एक दिग्गज अभिनेता खोया है, बल्कि एक ऐसे इंसान को भी खो दिया है जिसने अपनी सादगी और अभिनय से करोड़ों दिलों को जीत लिया था।

रातभर देओल परिवार (Deol Family) अस्पताल में मौजूद रहा। बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, और पोते करण देओल पूरी रात अस्पताल में थे। इसके अलावा कई फिल्मी सितारे जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, और अमिताभ बच्चन भी धर्मेंद्र को अंतिम बार देखने पहुंचे।

योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X (Twitter) पर लिखा —

“लोकप्रिय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया —

“वरिष्ठ अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ। एक बहुमुखी अभिनेता जिन्होंने अपने बेजोड़ आकर्षण और ईमानदारी से कई यादगार किरदारों को जीवंत किया। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।”

फैंस में शोक की लहर, सोशल मीडिया पर उमड़ा सैलाब

धर्मेंद्र के निधन की खबर फैलते ही सोशल मीडिया (Social Media Reaction) पर उनके चाहने वालों की भावनाएं उमड़ पड़ीं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर “#RIPDharmendra” और “#HeManForever” ट्रेंड कर रहा है। फैंस उन्हें “सादगी की मिसाल” और “देसी सिनेमा का दिल” कहकर याद कर रहे हैं।

आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ दिसंबर में रिलीज होगी

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस (Ekkis)’ दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है। इसमें धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया अहम भूमिकाओं में हैं।

11 नवंबर 2025 की सुबह ने छीन लिया बॉलीवुड का हीरा

धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक गहरा झटका है। वे सिर्फ एक्टर नहीं, बल्कि एक भावनात्मक युग थे जिसने ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’ और ‘अनुपमा’ जैसी फिल्मों से अमिट छाप छोड़ी।

Exit mobile version