कोंडागांव/नवप्रदेश। Death the Kid Breaking : जिले के जामकोटपारा के एक घर में तब मातम पसर गया जब 11 माह के बच्चे की पानी भरी बाल्टी में डूब जाने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बच्चे के नामकरण संस्कार के लिए उनके घर में साफ सफाई का काम चल रहा था। पिता धनेश्वर देवांगन किसी काम से बाहर निकला हुआ था और मां वंदना घर का कामकाज कर रही थी। इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते दूसरे कमरे में गया और वहां पानी से भरे बाल्टी में जा गिरा।
मां ने कुछ देर बाद बच्चे को ढूंढा तो वह बाल्टी के भीतर सिर के बल गिरा हुआ मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Death the Kid Breaking) कर दिया।