Site icon Navpradesh

लड़कियों की फर्जी ID, वीडियो कॉल, ब्लैकमेलिंग और…; सरकारी वेबसाइट की हैकिंग का खुलासा…

Cyber fraud Girls' fake ID, video calls, blackmailing and…; Hacking of government website revealed…

Cyber fraud

-साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़
-आरोपियों के पास से आधार कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल, चेकबुक, पासपोर्ट, पासबुक, बाइक, स्कूटर समेत डेबिट कार्ड बरामद

धौलपुर (राजस्थान)। Cyber fraud: राजस्थान के धौलपुर में एक साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आधार कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल, चेकबुक, पासपोर्ट, पासबुक, बाइक, स्कूटर समेत डेबिट कार्ड बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक ये आरोपी लोगों को अपने अपहरण की झूठी बात कहकर उनके परिवारों से पैसे वसूलते थे। ये सभी आरोपी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और धौलपुर के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।

धौलपुर शहर पुलिस उपाधीक्षक तपेंद्र मीना के अनुसार मनिया थाना प्रभारी देवेश कुमार को एक व्यक्ति से सूचना मिली कि शहर में एक ई-मित्र संचालक की दुकान पर कुछ लोग साइबर ठगी (Cyber fraud) की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही स्पेशल पुलिस और साइबर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने ई-मित्र संचालक की दुकान पर छापा मारा और मौके से सारी सामग्री जब्त कर ली।

पुलिस टीम ने 42 आधार कार्ड, लैपटॉप, आधा दर्जन मोबाइल, 12 चेक बुक, पासपोर्ट, सात बैंक पासबुक, 14 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, एक बाइक और एक स्कूटर जब्त किया। इसके साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने साइबर ठगी (Cyber fraud) गिरोह का भंडाफोड़ कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अपहरण की झूठी धमकी देकर लोगों से पैसे ऐंठता था। साथ ही पैसे दोगुना करने का झांसा देकर भी ठगी करते थे।

आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर युवाओं को फंसाते थे। वे वीडियो कॉलिंग के जरिए ब्लैकमेल करते थे, अश्लील फोटो एडिट करते थे, स्क्रीनशॉट और वीडियो रिकॉर्ड करते थे और ठगी करते थे। पुलिस ने बताया कि ये साइबर ठग (Cyber fraud) सरकारी वेबसाइटों को हैक करते थे और पेंशनभोगियों के खातों से पैसे निकालते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

Exit mobile version