Site icon Navpradesh

BREAKING : भारत बायोटेक की देशी ‘कोवैक्सीन’ को भी मिली मंजूरी

covaxin got approval , covaxin got emergency use approval, bharat biotech, navpradesh,

covaxin got approval

Covaxin got approval : एक विशेषज्ञ समिति ने शनिवार को यह मंजूरी प्रदान की

नई दिल्ली/ए.। Covaxin got approval : भारत बायोटेक की देशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को भी मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी एक विशेषज्ञ समिति ने शनिवार को यह मंजूरी प्रदान की। इसके तहत कोवैक्सीन के भारत में सीमित आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की गई जो कुछ नियामक प्रावधानों पर निर्भर करेगी।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को सीडीएससीओ ने ऑक्सफोर्ड के कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्डÓ के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सिफारिश की थी। अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया दोनों वैक्सीन को अंतिम मंजूरी देगा। कोवीशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश करते हुए समिति ने कुछ नियामक प्रावधान लागू किए हैं। इनमें कहा गया है कि टीका 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में रोग को रोकने के लिए प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाने के लिहाज से है और इसमें चार से छह सप्ताह के अंतर पर दो खुराक मांसपेशियों में इंजेक्शन के माध्यम से दी जानी चाहिए।

भारत में कोरोना की छह वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल जारी है। इनमें कोविशिल्ड और कोवैक्सीन (covaxin got approval) भी शामिल हैं। कोवीशिल्ड ऑस्ट्रॉक्सी वैक्सीन है, जिसे एस्ट्रजेनेका और पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया गया है। कोवैक्सिन को भारत की बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से विकसित किया जा रहा स्वदेशी टीका है।

Exit mobile version