Site icon Navpradesh

CORONA Virus: कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब पहले से घटकर इतने लाख पर पहुंची…नए मरीजों की..

Corona Virus, The number of active cases of corona has now come down to so many lakhs, of new patients,

CORONA Virus

नई दिल्ली। CORONA Virus: देश में कोरोना की तिसरी लहर अब चरम पे है। कोरोना संक्रमण की दर अब पहले से कम हो गई है वहीं अब देश में कोरोना संक्रमण की दर घटकर ढाई लाख रह गई है। ये अच्छी बात है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दूसरी लहर से अपना कहर कम बरपाया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना से संक्रमित (CORONA Virus) लोगों की संख्या ढाई लाख बस रह गई है। वहीं देखा जाए तो इस तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही थी लेकिन ठीक होने वालों की दर उससे भी ज्यादा है। नए मरीजों की तुलना में करीब तीन गुनी अधिक रही, जिसके कारण 38,353 मामले घटकर सक्रिय मामलों की संख्या करीब ढाई लाख पर आ गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 36 लाख 28 हजार 578 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 175 करोड़ तीन लाख 86 हजार 834 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 22 हजार 270 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे में कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख 53 हजार 739 हो गयी है। यह कुल संक्रमित मामलों का 0.59 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.80 प्रतिशत हो गयी है।

Exit mobile version