जिनके पास स्टाक उन व्यापारियों के हो रहे वारे न्यारे
2-3 रुपए में बिकने वाला मास्क अब बिक रहा 10-12 रुपए में
रायपुर/नव प्रदेश। कोरोना (corona virus) वायरस के ‘असर’ से छत्तीसगढ़ (chhattisgarh suspected to supply mask for china) भी अछूता नहीं रहा।
Corona virus से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
यहां कोरोना (corona virus) के मरीज तो नहीं है लेकिन कोरोना का असर दवा व सर्जिकल (surgical equipment) की दुकानों पर दिखने लगा है। यहां अभी दवाओं के दाम तो नहीं बढ़े हैं, लेकिन मास्क के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
जिससे रायपुर में सर्जिकल (surgical equipment) इक्विपमेंट बेचने वाले कुछ व्यापारियों को वारे-न्यारे हो रहे हैं। राजधानी में नव प्रदेश की पड़ताल में सामने आया कि देश के विभिन्न शहरों के बड़े व्यापारियों द्वारा राजधानी के सर्जिकल शॉप से मास्क की पूछ परख बढ़ गई है।
किसी चैनल से सप्लाई की आशंका
आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी चैनल के जरिए रायपुर समेत प्रदेश (chhattisgarh suspected to supply mask to china) केे अन्य शहरों से भी चीन को सप्लाई के लिए मॉस्क खरीदा जा रहा है। दो-तीन रुपए का मॉस्क 10-12 रुपए में बिक रहा है।
अच्छे दर्ज का एन 95 मास्क बेचा जा रहा 250 रु तक में
वहीं अच्छी कंपनी का एन 95 मास्क (n 95 mask) प्रति नग 250 रुपए तक बिक रहा है। रायपुर में सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट का बिजनेस करने वाले व्यापारियों के मुताबिक दिल्ली-मुंबई-कलकत्ता जैसे जिन बड़े शहरों मेंं मास्क बनते हैं वहां से देश के अन्य शहरों में मास्क की स्पलाई नहीं हो रही है।
इन शहरों से मास्क का सीधे चीन को एक्सपोर्ट हो रहा है। अब आलम ये है कि दवा दुकान व सर्जिकल केे व्यापारी जरूररत पडऩे पर एक दूसरे को फोन कर मास्क की उपलब्धता के बार में पूछ रहे हैं।
ऐसे सामने आई हकीकत
संवाददाता द्वारा इस मामले की गहराई से पड़ताल करने पर पता चला कि सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट की शॉप पर ज्यादा पूछ परख मास्क की ही है। संवाददाता द्वारा सर्जिकल की दो-तीन दुकानों पर मास्क का ग्राहक बनकर पहुंचने पर पता चला कि पहले 50 रुपए तक में बिकने वाला एन 95 मास्क (n 95 mask) अब 250 रुपए तक में बिक रहा है।
एक दुकान पर कीमत 150 तो दूसरे पर 250
एक दुकान पर इसकी कीमत 150 रुपए तो दूसरे दुकान पर 250 रुपए बताई गई। यहीं नहीं सर्जिकल के कुछ शॉप में इस क्षेत्र के ऐसे भी एजेंट देखने को मिले जो मास्क के लाखों नग के बारे में पूछ रहे थे। संवाददाता को ग्राहक समझ एक शॉप वाले ने बताया कि चीन में फैले कोरोना (corona) वायरस के चलते मास्क की काफी डिमांड बढ़ गई है।
चीन से जुड़े सवाल पर ये मिला जवाब
यह पूछे जाने पर कि क्या रायपुर से भी मास्क चीन जा रहे होंगे? उसने जवाब दिया कि जो व्यापारी लाखों में मास्क की डिमांड कर रहे हैं हो सकता है कि वे किसी चैनल के माध्यम से मास्क चीन भेज रहे हो या उनके पास से विदेशों में एक्सपोर्ट करने वालों द्वारा मास्क खरीदा जा रहा हो। इस शॉप वाले ने यह भी बताया कि चीन से मास्क के साथ ही कैप व थर्मामीटर की डिमांड भी बढ़ रही है।
इसलिए बढ़ी रायपुर में पूछ परख
श्री सर्जिकल के मनीष आहूजा ने बताया कि दूसरे शहरों के बड़े व्यापारियों द्वारा रायपुर व अन्य छोटे शहरों में मास्क की पूछ परख इसलिए बढ़ गई है क्योंकि ऐसे शहरों में मास्क की डिमांड कम होती है। लिहाजा कंपनियों से सप्लाई न होने के कारण जरूरतमंद व्यापारी रायपुर के व्यापारियों से संपर्क साध रहे हैं। वहीं लक्ष्मी फार्मेसी के सुरेश बाघ ने बताया कि उनके पास एक व्यापारी ने सात लाख मास्क की डिमांड की।
आंकड़ों में बढ़े दामों का गणित
क्वालिटी- पहले- अब
साधारण सिंगल लेयर मास्क- 2-3 रुपए- 8-10 रुपए
साधारण डबल लेयर मास्क- 5-6 रुपए- 18-20 रुपए
साधारण ट्रिपल लेयर मास्क- 8-10 रुपए- 28-30 रुपए
अच्छे दर्जे का एन 95 मास्क -50 रुपए-150-250 रुपए
(रायपुर के विभिन्न सर्जिकल शॉप पर बताई गई कीमत के मुताबिक)
मास्क की बढ़ती कीमतों को लेकर जानकारी प्राप्त हुई है। ड्रग इंस्पेक्टर्स को मेडिकल कॉम्प्लेक्स भेजा जा रहा है। देखना होगा कि बेचे जा रहे मास्क मेडिकेटेड व ड्रग के अंतर्गत आते हैं या नहीं। ड्रग इंस्पेक्टर को इस संबंध की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। यह रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-राजेश छत्री, अस्टिेंट ड्रग कंट्रोलर, रायपुर