Site icon Navpradesh

CORONA : विश्व भर में कोरोना से 50 % हुई मौतें में चार देश शामिल, भारत भी…

corona, Outbreak, Worldwide Spread, across, Millions lost, their lives,

corona

नयी दिल्ली/ए। कोरोना वायरस (corona) का प्रकोप विश्वभर में फैला (Outbreak Worldwide Spread across) हुआ है। लाखों लोगों की जान (Millions lost their lives) चली गई।

अब तक विश्व में कुल 50 प्रतिशत लोगों की मौत हो जिनमें चार देश अमेरिका, मेक्सिको ब्राजील और भारत शामिल है। पूरे विश्व में कोरोना (corona) वायरस के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाखों लोग बेरोजगार हो गए तो कई लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही है।

इस वायरस ने लोगों की जिदंगी को बदल दिया। गौरतलब है कि अमेरिका, मेक्सिको ब्राजील और भारत इन चार देशों में कोरोना (corona) वायरस से अब तक पांच लाख 28 हजार 487 लोगों की मौत हुई हैं जबकि पूरे विश्व में अबतक 10 लाख 12 हजार 657 लोगों की जान गई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना (corona) से विश्वभर में अब तक तीन करोड़ 38 लाख 43 हजार 974 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि इस महामारी के प्रकोप से 10 लाख 12 हजार 657 लोगों की मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा पर केंद्रित वृत्तचित्र | (हिंदी) Documentary on Chhattisgarh Legislative Assembly

navpradesh tv
Exit mobile version