Site icon Navpradesh

Corona: स्वच्छता सामग्री खरीदने एनएमडीसी अपने सभी कर्मियों का देगी 1000 रु.

corona, nmdc initiative, sanitization material, navpradesh,

corona, nmdc initiative, nmdc chairman ias n baijendra kumar

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona) वायरस से देश में उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर एनएमडीसी (nmdc initiative) ने अपने समस्य कर्मचारियों व श्रमिकों के हित में सराहनीय पहल (initiative) की है।

corona, nmdc initiative, nmdc order

कोरोना (corona) के तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर एनएमडीसी ने अपने सभी कर्मचारियों व सलाहकारों, फिक्स्ड टर्म कर्मचारियों, ठेका कर्मियों और प्रशिक्षुओं को एक हजार रुपए अतिरिक्त देने का फैसला किया है।
कोरोना (corona) से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए एनएमडीसी से जुड़े उक्त कर्मियों को यह राशि स्वच्छता संबंधी सामग्री (sanitization material) की खरीदी के लिए होने वाले अतिरिक्त खर्च की पूर्ति के लिए दी जा रही है।

एनएमडीसी (nmdc) के चेयरमैन आईएएस एन बैजेंद्र कुमार ने नवप्रदेश से चर्चा में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध का आदेश जारी हो चुका है और 1000 रुपए की अतिरिक्त राशि उक्त कर्मियों को चालू माह की सैलरी के साथ दी जाएगी। इस राशि से कर्मचारी स्वच्छता संबंधी सामग्री (sanitization material) आसानी से खरीद सकेंगे।

Exit mobile version