Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: 24 घंटे में सामने आए 386 कोरोना पॉजिटिव, 38 की मौत, 132…

corona india, patients number increasing, navpradesh,

corona india, patient number increasing

ई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना (corona india) का कहर देश में लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 386 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों (patients number increasing) की संख्या बढ़कर 1637 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना (corona india) संक्रमितोंं की कुल संख्या बढ़कर 1637 हो गई है। जबक मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया है।

हालांकि इस सबके बीच राहतभरी खबर यह है कि 132 कोरोना पॉजिटिव मरीज (patients number increasing) ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया कि कोरोना से निपटने के लिए नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय की ओर से लाइफ लाइन उड़ान शुरू की गई है। इसके माध्यम से देशभर में मास्क, पर्सनल प्राेटेक्टिव इक्विपमेंट, वेंटिलेटर आदि जरूरी उपकरण पहुंचाए जाएंगे।

Exit mobile version