Site icon Navpradesh

शुक्रवार को और 3500 अंक गिरा सेंसेक्स, ट्रेडिंग करनी पड़ी बंद

corona effect on sensex, share market crash due to corona, navpradesh,

corona effect on sensex

मुंबई/नई दिल्ली। कोरोना (corona effect on sensex)  व कच्चे तेल के कहर से शेयर बाजार (share market crash due to corona) में कोहराम जारी है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी सेंसेक्स व  निफ्टी में भारी गिरावट हो रही है।

शुक्रवार को कोरोबार शुरू होते ही कोरोना (corona effect on sensex) के कहर से सेंसेक्स 3500 से ज्यादा गिर चुका है वहीं निफ्टी भी 600 अंक से ज्यादा नीचे आ चुका है। दोनों ही लोअर सर्किट से उभर नहीं पा रहे हैं। सेंसेक्स के लोअर सर्किट तक पहुंचने पर शेयर (share market crash due to corona) बाजार में ट्रेडिंग बंद कर दी जाती है। लिहजा शुक्रवार को भी एक घंटे के लिए ट्रेडिंग बंद कर दी गई। ऐसे में निवेशकों को आज फिर चपत लगने की आशंका है। हालांकि करीब घंटे भर बाद सेंसेक्स व निफ्टी में सुधार आया है।

 

Exit mobile version