Site icon Navpradesh

Good News : एक दिन में एक लाख से अधिक कोरोनामुक्त, सक्रिय मामलों में भी भारी…

Corona, being free in the country, Number of new, cases of infection, 24 hours,

corona update

नई दिल्ली। कई दिनों के बाद अब देश में कोरोनामुक्त होने (Corona being free in the country) वालों की संख्या संक्रमण के (Number of new cases of infection) नये मामलों से अधिक रहने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा और पिछले 24 घंटों (24 hours) के दौरान पहली बार एक लाख से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी जिससे सक्रिय मामलों में भारी गिरावट आयी तथा उनकी संख्या 10 लाख से नीचे आ गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,01,468 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 44,97,868 हो गयी है। इससे पहले शनिवार को 95,880, रविवार को 94,612 और सोमवार को 93,356 लोग स्वस्थ हुए थे।

संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 27,438 की कमी आयी है और अब यह 9,75,861 रह गयी है। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140 और सोमवार को 7525 कम हुए थे।

गत चार दिन में संक्रमण के नये मामलों में भी गिरावट का रुख दिखाई दिया है और पिछले 24 घंटे में 75,083 मामले सामने आये हैं जबकि कुछ दिन पहले इनकी दैनिक संख्या 95 हजार से अधिक थी। संक्रमितों की कुल संख्या 55,62,664 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में 1,053 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 88,935 हो गयी है।
रोगमुक्त होने वालों की दर 80.86 प्रतिशत हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 17.54 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.60 फीसदी है।

देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 16,613 और दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में सबसे कम नौ मरीज कम हुए हैं। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 16,613 कम होकर 2,75,017 रह गये हैं जबकि 344 लोगों की और मौत होने से मृतकों की संख्या 33,015 हो गयी है।

इस दौरान 32,007 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,16,348 हो गयी। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2708 की कमी हुई है और राज्य में अब 95,354 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8145 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,23,377 लोग स्वस्थ हुए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=e9zDpS4iQc0
navpradesh tv

Exit mobile version