नयी दिल्ली। corona: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकाॅर्ड दो लाख नये मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,00,739 नये मामले दर्ज किए गए।
इसके साथ ही संक्रमितों (corona) की संख्या एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 93,528 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,24,29,564 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 लाख को पार कर 14,71,877 हो गये हैं। इसी अवधि में 1038 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर घटकर 88.31 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.46 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.23 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना (corona) के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19,050 बढ़कर 6,13,635 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 39,624 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 29,05,721 पहुंच गयी है जबकि 278 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58,804 हो गया है।
छत्तीसगढ़ में मिले 14250 नए संक्रमित मरीज,120 की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में नए संक्रमित मरीजों की संख्या और मरीजो की मौत के मामले में कमी दर्ज की गई है।इस दौरान 14250 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 120 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 14250 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 3960 रायपुर के हैं।
इसमें दुर्ग के 1647, राजनांदगांव के 1254, बिलासपुर के 923, बलौदा बाजार के 686, बेमेतरा के 391, महासमुन्द के 300, बालोद के 326, कोरबा के 741, कबीरधाम के 265, धमतरी के 382, सरगुजा के 214, जांजगीर के 448,रायगढ़ के 444, जशपुर के 461, गरियाबन्द के 333,कांकेर के 177, सूरजपुर के 271, मुंगेली के 333 एवं बस्तर के 77 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।
इन जिलों में ज्यादा मौतें
इस दौरान 120 संक्रमित मरीजों (corona) की मौत भी हो गई। सर्वाधिक 33 मौते रायपुर में, दुर्ग में 11,धमतरी में नौ मौते हुई है।राजनांदगांव में छह, बिलासपुर में पांच,बलौदा बाजार एवं कोरबा में दो-दो, बालोद, महासमुंद, जांजगीर एवं कांकेर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
इसके अलावा आज की विज्ञप्ति में रायपुर, बलौदा बाजार, बलरामपुर.बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी एवं जांजगीर के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में हुई 47 मौतो का शामिल किया गया है। इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 120 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 5307 हो गई है।
राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 2529 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 118636 हो गई है।