Site icon Navpradesh

Conversion : जय श्री राम के नारे के साथ BJP घेरने निकले CM हाउस…?

Conversion: With the slogan of Jai Shri Ram, BJP came out to surround the CM House...?

Conversion

भाजपाइयों को रोकने पुलिस भी जंजीर बनाकर सड़क पर डटी रही

रायपुर/नवप्रदेश। Conversion : धर्मांतरण के मुद्दे पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड मुख्यमंत्री निवास घेराव करने के लिए निकले थे।

जय श्री राम के नारे लगाते हुए धर्मांतरण (Conversion) करने वालों के खिलाफ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी आगे बढ़। बूढ़ा तालाब के बुढ़ेश्वर मंदिर के पास पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर, उसी पर चढ़कर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

बीजेपी कार्यकताओं के साथ सप्रे स्कूल के पास पुलिस की जमकर झड़प हो गई। पार्षद मृत्युंजय दुबे बैरिकेड पर चढ़कर आगे जाने की कोशिश करते रहे और पुलिस उन्हें खींचती रही। इस दौरान पुलिस और पार्षद समर्थकों के साथ झूमाझटकी भी हुई।

रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करते पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी का रास्ता सप्रे स्कूल के पास पुलिस ने रोक लिया। इससे नाराज होकर इन नेताओं ने सड़क पर धरना दे दिया।

नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे भी सड़क पर बैठकर नारे लगाती नजर आईं। मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों को आगे जाने की इजाजत नहीं दी।

भाजपाइयों को रोकने पुलिस की बनी चेन

पुलिस भी भाजपाइयों को रोकने के लिए चेन बनाकर सड़क पर मुस्तैद खड़ी थी। सभी को स्कूल कैंपस में बनी अस्थाई जेल में ले जाया गया। यहां 500 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी दी। सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल को भी यहीं गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ देर बाद सभी को छोड़ा गया। पिछले कुछ महीनों में प्रदेश के सरगुजा, बस्तर और रायपुर, दुर्ग संभाग में धर्म परिवर्तन कराने की घटनाएं सामने आई हैं।

पिछले महीने रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में इसी बात के विवाद पर एक पादरी को हिंदू संगठनों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जूते से पीटा था। इसके बाद थानेदार को बदला गया, शहर के स्स्क्क भी हटा दिए गए। तीन कार्यकर्ताओं को गैर जमानती धाराओं में गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया है। यही वजह है कि धर्मांतरण (Conversion) के मुद्दे पर भाजपा का आक्रामक रूप राजधानी की सड़कों पर देखने को मिला।

Exit mobile version