Site icon Navpradesh

Controversy over Hijab : हिजाब पर फिर विवाद शुरू

Controversy over Hijab: Controversy started again on Hijab

Controversy over Hijab

Controversy over Hijab : कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब विवाद पर अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि हिजाब पर स्कूलों में प्रतिबंध जारी रहेगा। हाईकोर्ट ने कर्नाटक सरकार के फैसले को जायज ठहराते हुए कहा है कि हर स्कूल का अपना यूनिफार्म कोड होता है जिसका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है इसलिए हिजाब के समर्थन में दाखिल की गई सभी याचिकाएं खारिज की जाती है।

हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब फिर कर्नाटक में बवाल उठ खड़ा हुआ है। हिजाब का समर्थन करने वाली छात्राएं और छात्र सड़कों पर उतर आएं है। कुछ छात्राओं ने तो स्कूल कालेज जाना भी बंद कर दिया है। उनका कहना है कि हिजाब पहनना उनका अधिकार है और यदि उन्हे हिजाब पहनने से रोक जा रहा है तो वे स्कूल कालेज जाना बंद कर देंगी।

समझ में नहीं आता कि हिजाब (Controversy over Hijab) को लेकर आखिर यह व्यर्थ का बवाल कौन लोग खड़ा कर रहे है और क्यों खड़ा कर रहे है। हिजाब पर बैन नहीं लगा है, छात्राएं और महिलाएं हर जगह हिजाब पहनने के लिए स्वतंत्र है, यहां तक कि स्कूल कालेज के कम्पाउंड तक भी वे हिजाब पहन कर आ जा सकती है लेकिन क्लास रूम में उन्हे हिजाब पहनने की अनुमति नहीं होगी।

आखिर इसमें दिक्कत क्या है जाहिर है इस छात्राओं को बरगलाया जा रहा है और उन्हे आंदोलित कर के उनका भविष्य खराब किया जा रहा है। असउद्दीन ओवैसी ने भी हाई कोर्ट के इस फैसले पर नाखुशी जाहिर की है। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ति ने भी हाई कोर्ट के फैसले पर आपत्ति उठाई है वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने हाईकोर्ट के इस फैसले को मजाक बता दिया है। ये नेता ही इस तरह की टीका टिप्पणी कर आग में घी डालने का काम कर रहे है।

बहरहाल हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अब हिजाब समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दाखिल कर दी है। जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आएगा तक तब हिजाब को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला दे उसे सभी को स्वीकार करना होगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कर्नाटक ने हिजाब को लेकर विवाद शुरू किया गया और हिजाब विवाद को चुनावी मुद्दा भी बनाया गया।

यह बात अलग (Controversy over Hijab) है कि असउद्दीन ओवैसी की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में हिजाब विवाद मुद्दा नहंी बन पाया और वहां भाजपा की ही फिर से सरकार बन गई। इसके बाद यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि अब हिजाब विवाद का पटाक्षेप हो जाएगा लेकिन हाईकोर्ट फैसला आने के बाद एक बार फिर हिजाब विवाद ने तुल पकड़ लिया है जो बंद होना चाहिए।

Exit mobile version