Controversial Statement : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमों शरद पवार ने बॉलीवुड को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है कि बॉलीवुड के विकास में एक संप्रदाय विशेष के कलाकारों और फिल्मकारों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। शरद पवार ने यह बयान एक संप्रदाय विशेष के मतदाताओं को लुभाने के लिए दिया है। बहुत जल्द मुंबई महानगरपालिका के चुनाव होने जा रहे है जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक संप्रदाय विशेष के वोटों का धु्रवीकरण कर उन्हे अपने पक्ष में करने की कवायद कर रही है। जाहिर है शरद पवार का यह बयान राजनीतिक प्रेरित है इसका उन्हे चुनावी लाभ भी मिल सकता है लेकिन उनके इस बयान से बॉलीवुड के सांप्रदायिकीकरण का खतरा पैदा हो गया है।
पहले ही बॉलीवुड विवादों में घिरा हुआ है और सोशल मीडिया (Controversial Statement) पर बाकायदा बॉयकाट बॉलीवुड अभियान चल रहा है जिसके चलते हिन्दु धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाने वाले फिल्मकारों और कलाकारों की फिल्में एक के बाद एक फ्लाप हो रही है। नतीजतन बॉलीवुड में मातम पसरा हुआ है। ऐसी स्थिति में शरद पवार का यह विवादास्पद बयान आग में घी डालने के समान है। बॉलीवुड के विकास में किसी संप्रदाय विशेष का नहीं सभी जाति और धर्म के फिल्मकारों और कलाकारों का समान रूप से योगदान है। इसमें किसी संप्रदाय विशेष को महिमामंडित नहीं किया जाना चाहिए।
वैसे भी कलाकरों का कोई धर्म या जाति नहीं होती वे कला के उपासक होते है और अपनी योग्यता से सफलता अर्जित करते है। बॉलीवुड को सांप्रदायिकता की आग से दुर रखना चाहिए वरना बॉलीवुड जो पहले ही संकट के दौर से गुजर रहा है उसके और बुरे दिन जिल्दी आ सकते है। यह बात वोटों के सौदागरों को समझनी चाहिए और इस तरह के विवादास्पद बयान देने से परहेज करना चाहिए। द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखते हैं कि मैं जब मुंबई आया था तो शरद पवार यहां के राजा हुआ करते थे. ये राजा अपनी पार्टी के लिए टैक्स वसूला करते थे। बॉलीवुड के कई कलाकार खुशी खुशी टैक्स दिया करते भी थे।
बदले में बॉलीवुड में इन स्टार्स को मन मुताबिक काम करने की छूट मिलती थी। मैं हमेशा सोचकर परेशान होता था कि ये टैक्स देने वाले कौन हैं. अब इनके बयान से मेरा सारा शक दूर हो गया। शरद पवार प्रमुख ने विदर्भ मुस्लिम बौद्धिक मंच द्वारा आयोजित प्रोग्राम ये विवादित बयान दिया था कहते हैं कि बॉलीवुड में सबसे बड़ा योगदान मुस्लिम समुदाय ने दिया है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। बॉलीवुड को टॉप में ले जाने में भी मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा योगदान रहा है।
मुस्लिम अलपसंख्यकों ने सबसे ज्यादा योगदान (Controversial Statement) दिया है।