Site icon Navpradesh

पेट्रोल-डीजल से कमाए 26 लाख करोड़ का कांग्रेस ने मांगा हिसाब

Congress sought account of 26 lakh crore earned from petrol and diesel,

Sanjay Nirupam and Pawan Khera

नयी दिल्ली। petrol-diesel: देश में लगातार महंगाई बढ़ते ही जा रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरूपम और पवन खेड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने पिछले छह दिन में पांचवी बार ईंधन के दाम बढ़ाए हैं और वह लगातार लोगों को लूटने का काम कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने 157 दिन तक तेल के दाम इसलिए नहीं बढ़ाए क्योंकि विधानसभा चुनाव चल रहे थे और तब इसका नकारात्मक परिणाम मिल सकता था लेकिन अब वह लगातार तेल के दाम बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा कि तेल पर कर से सरकार ने 26 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं और उसे देश की जनता को इस कमाई का हिसाब देना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज पेट्रोल के दाम 50 पैसे बढ़ाए गए हैं और मोदी भक्त इस बात से खुश है कि ईंधन के दाम 80 पैसे की बजाय 50 पैसे बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस वृद्धि का लगातार विरोध करती रहेगी।

Exit mobile version