रायपुर/शिमला। विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 10 बड़े ऐलान कर दिए हैं। पार्टी हिमाचल प्रदेश में जनता को रिझाने में कोई कसर नहीं छोडऩा (Congress Gave 10 Guarantees) चाहती है। कांग्रेस के चुनाव प्रभारी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला में प्रेस वार्ता कर 10 गारंटी की घोषणा की और कहा कि कांग्रेस पार्टी जो बोलती है वो करती (Congress Gave 10 Guarantees) भी है।
भाजपा की तरह कांग्रेस जुमलेबाजी नहीं करती है। कांग्रेस पार्टी ने 5 ऐलान कुछ दिन पहले किए थे उसी में आज 5 ऐलान और जोड़े गए हैं। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस की घोषणाओं से घबराने लगी है जबकि अभी तो कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत (Congress Gave 10 Guarantees) ही की है।
पार्टी ने पूरी स्थितियों और आर्थिक आंकलन के बाद घोषणा की है। इसलिए भाजपा को फ ण्ड की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस पार्टी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएगी जो वादे किए गए हैं पार्टी उन्हें निभाएगी भी। कांग्रेस शासित राज्यों में सरकार पहले ही सभी घोषणाओं को लागू कर चुकी है हिमाचल में भी पूरी की जाएंगी।
जिस तरह से केंद्र सरकार ने लोगों पर महंगाई थोपी है उससे जनता की जेब खाली है और कांग्रेस पार्टी लोगों को राहत देने के काम कर रहे हैं। भाजपा गाय के नाम पर वोट गो मांगती है लेकिन सेवा कभी नहीं करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार लोगों से गोबर खरीद रही है और कई उत्पाद उससे निर्मित किये जा रहे हैं। यहां तक कि बिजली भी उससे उत्पादित की जा रही है।
इसलिए हिमाचल में भी लोगों से गोबर खरीदने की गारंटी लोगों को कांग्रेस ने दी है। बघेल ने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार के पास कर्मचारियों का 17 हजार करोड़ रुपये का जमा है, जिन्हें छत्तीसगढ़ सरकार मांग रही है,
लेकिन केंद्र सरकार उसे देने में आनाकानी कर रही है लेकिन कांग्रेस सरकार पैसा लेना भी जानती है। यह पैसा कर्मचारियों का अधिकार है
सत्ता में आते ही सभी वादयों को पूरा करेगी : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आते ही अपने सभी चुनावी वायदों को पूरा करेगी। वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शामिल नहीं हुए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार कमेटी अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली समेत कई पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कां ने किए ये 10 वादे
- पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होगी.
- महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे.
- महंगाई कम करने, 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
- युवाओं को 5 लाख रोजगार दिया जाएगा.
- फ लों की कीमत बागवानों को तय करने की सुविधा.
- युवाओं को 680 करोड़ रुपए का स्टार्ट-अप फं ड मिलेगा.
- मोबाइल क्लीनिक के जरिए हर गांव में मुफ्त इलाज दिया जाएगा.
- हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे.
- गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदा जाएगा.
- दो रुपए किलो के हिसाब से की जाएगी गोबर खरीदी.