कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला बोले PM मोदी जो घोषणा छत्तीसगढ़ में किये तो देश के अन्य राज्यों ने क्या गुनाह किया है
रायपुर/नवप्रदेश। Congress Claims Counting Of Votes : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत तय है। कांग्रेस का कहना है कि चाहे बीजेपी के लिए चुनाव के चाणक्य कहलाने वाले अमित शाह आ जाए या मनसुख मांड़विया, प्रदेश की जनता हमारे साथ।
मतगणना को लेकर बीजेपी कांग्रेस इन दिनों आमने-सामने नज़र आ रहे हैं। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने मतगणना को लेकर भाजपा की रणनीति पर तंज कसा है। बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर मतगणना प्रभावित करने वाले बयान को चुनावी शगल कहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया है कि बीजेपी ढाई के अंक तक मुश्किल से पहुँचेगी, कोई भी रणनीति बना ले सब धरी की धरी रह जाएगी। उन्होंने कहा बीजेपी नेता जनता को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। PM मोदी तक ने बड़े और झूठे वेड किये हैं।
PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और BJP नेताओं ने छत्तीसगढ़ राज्य में चुनाव के समय जनता को ठगने के लिए धान का मूल्य 3100 किया है। सुशील आनंद ने कहा देश के बाकी राज्यों के किसानों ने क्या गुनाह किया हैं? क्यों केंद्र की मोदी सरकार मध्यप्रदेश में धान की कीमत 1500 दे रही है ?
बीजेपी का यह शगल रहा है… EVM से छेड़छाड़ और गणना में गड़बड़ी जैसे आरोपों को प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील शुक्ला ने सिरे से ख़ारिज करते हुए क्या कहा सुनिए… @SushilAnandCG @ChhattisgarhCMO @caamitchimnani @Chandrakar_Ajay @CgpccDept @drramansingh pic.twitter.com/RqzESXsJaz
— Nav Pradesh (@Navpradesh) November 29, 2023