Site icon Navpradesh

Cobra : घर में रखे फ्रिज में कुंडली मारे लेटा था कोबरा… फिर परिवार

Cobra: Cobra was lying in the fridge kept in the house with coils... then the family

Cobra

कर्नाटक/नवप्रदेश। Cobra : आपने कारों, घरों व फ्रीज में सब्जियों के साथ सांप या सांप के बच्चे पाए जाने की खबरें तो पढ़ी होंगी, लेकिन यह खबर रोंगटे खड़े करने वाली है। कर्नाटक के तुमकुर जिले के एक गांव के घर में रखे फ्रिज में घुसकर विशाल कोबरा कुंडली मारकर इत्मीनान से लेटा हुआ था। जैसे ही इस घर में रहने वाले परिवार के लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कोबरा (Cobra) रेफ्रिजरेटर के पिछले हिस्से में कुंडली मारकर लेटा हुआ है। उसे देखते ही परिवार ने वन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम सपेरे को लेकर मौके पर पहुंची। 

वीडियो में दिखाई दे रहा हैकि कोबरा ने फ्रीज के पीछे लगे कंप्रेसर के सर्पाकार पाइप की आड़ में अपना ठिकाना बना लिया था। सपेरे ने अपनी तकनीक से एक लंबी रॉड से फ्रिज के कंप्रेसर को हिलाया तो अपनी चंचलता के लिए मशहूर नागराज तुरंत बाहर आए, सपेरे ने तुरंत उन्हें काबू में किया और एक जार में उसे भर लिया। बाद में वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ दिया। 

जानकारों का कहना है कि सर्दी के दिनों में सांप (Cobra) गर्म जगहों की तलाश करते हैं। इसलिए वे जो भी गर्म स्थान हों, जैसे कि फ्रिज या एसी का कंप्रेसर वाला हिस्सा, जो हमेशा गर्म रहता है, उसमें अपना ठिकाना बना सकते हैं। इसलिए सावधानी जरूरी है। 

Exit mobile version