Site icon Navpradesh

CM भूपेश निर्देश : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में होगा रघुपति राघव और वैष्णव जन का नियमित गायन

CM Bhupesh Instructions: Regular singing of Raghupati Raghav and Vaishnav people will be done in Chhattisgarh schools

Raghupati Raghaw Song 1

Raghupati Raghaw Song : बच्चों में राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने शासन ने लिया निर्णय

रायपुर/नवप्रदेश। Raghupati Raghaw Song : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अब छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में विद्यार्थी रघुपति राघव और वैष्णव जन का नियमित गायन करेंगे। राज्य के बच्चों को गांधीजी के विचारों से संस्कारित करने के लिए उनके दो प्रिय भजनों का नियमित गायन छत्तीसगढ़ के स्कूलों में किया जाएगा।

सीएम बघेल (Raghupati Raghaw Song) ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व में महात्मा गांधी के मूल्यों की मौजूदगी सबसे बड़ी समानता रही। इन दोनों ही विभूतियों के जीवन को गांधी जी के ही विचारों ने गढ़ा था।

इन विभूतियों की स्मृतियों से जुड़ी तारीख 31 अक्टूबर को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके प्रेरणा-पुरुष महात्मा गांधी के विचारों के माध्यम से से राज्य के बच्चों में सामाजिक एकता और समरसता की भावना को मजबूत किया जाएगा। पूरी दुनिया में बदलते हुए सामाजिक-राजनैतिक परिवेश में गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है।

आज आवश्यकता इस बात है कि इन भजनों (Raghupati Raghaw Song) की मूल भावना को आत्मसात करते हुए उन्हें जीवन में अपनाया जाए। राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द्र भारत का मूल स्वभाव है। राजनीति को सेवा का माध्यम बनाने के लिए हम सब का कर्तव्य है कि अभाव ग्रस्त, पीड़ितों, दीन-दुखियों की पीड़ा को महसूस कर उनकी हर संभव सहायता करें।

Exit mobile version