Site icon Navpradesh

CM Bhupesh Baghel ने दी कालीचरण को सरेंडर की चेतावनी…

CM Bhupesh Baghel warns of surrender to Kalicharan

CM Bhupesh Baghe

रायपुर/नवप्रदेश। CM Bhupesh Baghel संत कालीचरण के बापू को गाली देने और उनके हत्यारे को लेकर जयघोष करने वाले कालीचरण विवाद अब तूल पकड़ते दिख रहा है। मंगलवार को कालीचरण ने नया वीडियो जारी कर सरकार को चुनौती दी। उनके ताजा बयान के बाद सीएम भुपेश बघेल का एक बड़ा बयान आया। उन्होंने स्वंवभू संत कालीचरण को सरेंडर करने की चेतावनी दी है।

सीएम बघेल ने कहा कि इस बयान के बाद तो उनकी गिरफ्तारी होंगी, छोडऩे का सवाल ही पैदा नहीं होता। छत्तीसगढ़ में एफआईआर हो चुकी है। पुलिस टीम जायेंगी और वे जहां है वहां से पकड़ लाएगी। सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) कालीचरण के नए वीडियो पर कहा संत बहुत साहसी है तो आकर आत्मसमर्पण करें। अगर उनको किसी चीज का डर नहीं है तो भागे क्यों फिर रहे है। दूर से बयानबाजी करने की बजाय सरेंडर करे।

रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी को गाली देने के बाद देशभर में बहस की वजह बने महाराष्ट्र के संत कालीचरण का अब नया बयान सामने आया है। इसमें वो कह रहे हैं- गांधी को अपशब्द कहने के लिए मुझ पर एफआईआर हुई है, मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है। मैं गांधी से नफरत करता हूं, मेरे हृदय में गांधी के प्रति तिरस्कार है। अपने ताजा बयान में कालीचरण ने गोडसे को महात्मा बताते हुए कहा कि मैं गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार करता हूं उनके चरणों में मेरा साष्टांग प्रणाम है।

इसे भी पढ़े– Assembly Elections : बंगाल में कोरोना चरम पर था, तब चुनाव हुए थे…अब क्यों टालना चाहते ?

जानिए कौन हैं ये संत कालीचरण

आपको बताते चले कि संत कालीचरण को बॉडी बिल्डिंग का शौक है, वो कई प्रोफेशनल सिंगर तो नहीं है लेकिन गाता है तो क्लासिकल सिंगर की तरह आलाप लेकर गाता है। उसका असली नाम अभिनीत धनंजय सराग है। वो भावसार समाज के हैं। उनके पिता दवा की दुकान चलाते हैं। कालीचरण महाराष्ट्र के अकोला में स्थानीय युवाओं में वे काफी लोकप्रिय हैं। कालीचरण 8वीं क्लास तक ही पढ़े। बचपन में बदमाशियों से परेशान होकर मां-बाप ने उन्हें उनकी मौसी के घर इंदौर भेज दिया था। ऐसे ही संत द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयान के बाद सीएम (CM भूपेश बघेल) ने सख्त कदम उठाने को कहा।

Exit mobile version